A2Z सभी खबर सभी जिले की
Trending

पलामू पुलिस अधीक्षक महोदया रिष्मा रमेशन के निर्देशन में जिले में बेहतर पुलिसिंग और अपराध नियंत्रण हेतु लगातार ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज दिनांक 01.09.2025 को हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के शहरी इलाके में कुल 15 सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए।

पलामू पुलिस अधीक्षक महोदया रिष्मा रमेशन के निर्देशन में जिले में बेहतर पुलिसिंग और अपराध नियंत्रण हेतु लगातार ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज दिनांक 01.09.2025 को हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के शहरी इलाके में कुल 15 सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए।

*पलामू पुलिस की पहल : हुसैनाबाद शहरी क्षेत्र अब CCTV कैमरों की निगरानी में*

पलामू पुलिस अधीक्षक महोदया रिष्मा रमेशन के निर्देशन में जिले में बेहतर पुलिसिंग और अपराध नियंत्रण हेतु लगातार ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज दिनांक 01.09.2025 को हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के शहरी इलाके में कुल 15 सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए।

अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी हुसैनाबाद के नेतृत्व में लगाए गए इन कैमरों को जेपी चौक, नहर मोड़, हरिहर चौक (देवरी रोड), हरिहर चौक (दंगवार रोड) एवं पटेल चौक पर तीन-तीन की संख्या में स्थापित किया गया है। इस व्यवस्था से नगर क्षेत्र पूरी तरह सीसीटीवी निगरानी में आ गया है।

सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से शहरी क्षेत्र में विधि-व्यवस्था की सतत निगरानी की जा सकेगी, जिससे आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। यह क्षेत्र बिहार के औरंगाबाद एवं रोहतास जिले से सटा हुआ है, ऐसे में सीमावर्ती अपराधों की रोकथाम में भी यह पहल कारगर सिद्ध होगी।सीसीटीवी कैमरों का संचालन एवं नियंत्रण हुसैनाबाद थाना प्रभारी के अधीन रहेगा तथा वरीय पदाधिकारी समय-समय पर इसकी मॉनिटरिंग करेंगे। आज इस व्यवस्था का विधिवत उद्घाटन पुलिस अधीक्षक महोदया, पलामू द्वारा किया गया।

Related Articles
Back to top button
error: Content is protected !!