
- पोरसा खाद के लिए किसान परेशान हे भटक रहे हे और किसानों को खाद नहीं मिल पा रही हे म प्र मे भारतीय जनता पार्टी की सरकार हे ओर जनता की कोई सुनने वाला नहीं हे और किसानपरेशान हे ओर खाद के लिए भटक रहा हे प्रशाशन भी सुन नहीं रहा हे किसान आज भी लाइन में लगा हे सुबह से पोरसा आकर खाद के लिए खड़ा हो जाता हे और रात भर ऐसे ही भटकता रहता हे पर खाद उपलब्ध नहीं हो पाती हे ओर उपलब्ध भी होती हे तो उसे भरपूर मात्रा में नहीं मिल पाता हे जिससे किसान प्राइवेट दुकानों से सरकारी रेट से जायदा पैसे देकर खरीद रहा हे पर किसानों को लुटा जा रहा हे पर शासन आंखे बंद करके बैठा हे और विधायक और सासंद कोई भी अब किसानों की सुनने वाला नहीं हे जब की मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री जी बोल रहे हे कि खाद की कोई कमी नहीं हे पर किसानों को खाद तो मिल ही नहीं रहा हे दूसरे बात किसान बोल रहे हे कि सोसायटी पर खाद को ब्लैक ने बेचा जा रहा हे पर किसानों को नहीं मिल रहा हे
- जब महेश सिंह तोमर से बात हुई तो बताया में 3 दिन से रोज आता हु पर खाद नहीं मिला और जो रसूखदार हे उनको खाद मिल जाता हे पर किसानों को नहीं मिल रहा हे कागजों में फर्जी कागजों से खाद को ब्लैक में बेचा जा रहा हे