A2Z सभी खबर सभी जिले कीमध्यप्रदेश

कटनी। गणेश उत्सव को लेकर महापौर ने किया व्यवस्थाओं का निरीक्षण

महापौर प्रीति सूरी ने गुरुवार को नगर के विभिन्न गणेश पंडालों, मुख्य जुलूस मार्गों एवं विसर्जन घाटों का निरीक्षण किया।

गणेश उत्सव को लेकर महापौर ने किया व्यवस्थाओं का निरीक्षण

कटनी। नगर में चल रहे गणेश उत्सव पर्व को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए महापौर ने पंडाल स्थलों एवं मार्गों पर नियमित साफ-सफाई, कीटनाशक दवाओं का छिड़काव, अतिरिक्त प्रकाश व्यवस्था एवं आवारा मवेशियों के नियंत्रण हेतु आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने हनुमान घाट, मोहनघाट एवं गाटरघाट का निरीक्षण कर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सीढ़ियों का निर्माण, मार्गों की मरम्मत, बंद स्ट्रीट लाइटों को चालू कराने तथा सुरक्षा हेतु पर्याप्त बैरिकेडिंग और तैराकों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिए।

महापौर ने अधिकारियों को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए प्रतिमाओं का विसर्जन केवल जलकुंडों में कराने के निर्देश दिए। उन्होंने गणेश समितियों व श्रद्धालुओं से अपील की कि पर्यावरण संरक्षण में सहयोग हेतु नगर निगम द्वारा बनाए गए कुंडों में ही प्रतिमा विसर्जन करें। महापौर ने कहा कि गणेश उत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं समय रहते पूरी की

Related Articles
Back to top button
error: Content is protected !!