A2Z सभी खबर सभी जिले की

कामां की दोनों पंचायत के चुनाव हुए सम्पन्न,भाजपा विजयी

 

कामां की दोनों पंचायत के चुनाव हुए सम्पन्न,भाजपा विजयी

रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां 9783029649

डीग जिले के कस्वा कामां विधानसभा क्षेत्र कामां पंचायत समिति व पहाड़ी पंचायत समिति के चुनाव कल शनिवार को शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुए !
कामां व पहाड़ी में दोनों जगह भाजपा का ही परचम फहराया ! कामां में 1 वोट तो पहाड़ी में 2 वोट से भाजपा विजयी हुई !
कामां विधानसभा राजस्थान की सबसे कशमकश व हॉट शीट मानी जाती है क्योंकि जहाँ एक ओर राजस्थान में भाजपा सत्ता में आती है तो वही कामा में भी एक बार भाजपा तो एक बार कांग्रेस आती है !
कामां में भाजपा प्रत्याशी सुरज्ञान देवी वाइफ ऑफ केसरी निवासी ग्राम विलोंद विजयी रही वही पहाड़ी में भाजपा से निसार विजयी घोषित हुए !
चुनाव के एक दिन पहले 3 राज्य के मंत्री रहे मरहूम चौधरी तैय्यब हुसैन व पूर्व शिक्षा मंत्री जाहिदा खान के बेटे साजिद खान व बेटी शहनाज का सदस्यता खत्म होने से भाजपा को बहुत बड़ा फायदा हुआ ! भाजपा खेमे ने जैसे ही ये खबर मिली अपनी जीत पक्की कर ली थी मात्र औपचारिक घोषणा ही शेष रह गयी थी !

Related Articles
Back to top button
error: Content is protected !!