
मनोज कुमार चौहान की रिपोर्ट,,
*कतरास:* बीसीसीएल एरिया 5 के मोदीडीह कोलियरी अंर्तगत श्यामबाजार में सोमवार सुबह भू धंसान से एक घर जमींदोज होने एवं कई घरों के दरार पड़ने की घटना हुई थी। फिर मंगलवार को दरार पड़ने की घटना सामने आई। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने अवैध खनन के कारण घटना होने का आरोप लगाते हुए भारी संख्या में सिजुआ मोड को जाम कर दिया था बाद में कोलियरी प्रबंधन की ओर से बचाव कार्य करते हुए भू-धंसान स्थल का भराई शुरू किया गया। घटना के बाद तीसरे दिन बुधवार को भी बचाव कार्य जारी रहा। दूसरी ओर प्रभावितों को दूसरे जगह बसाने की कवायद भी कंपनी ने शुरू कर दी है। श्यामबाजार मोहल्ले में ही खाली पड़े जमीन पर प्रभावितों को बसाने की योजना है। इसके तहत उक्त जमीन की साफ-सफाई कराई जा रही है। जेसीबी मशीन से जमीन समतलीकरण का काम जारी है
लेकिन इस पूरे प्रक्रम में ग्रामीणों के द्वारा लगाये जा रहे आरोप को स्थानीय प्रशासन और बीसीसीएल प्रबंधन के द्वारा पूरी तरह से नजरअंदाज किया जा रहा है। अवैध कारोबारियों पर स्थानीय प्रशासन और प्रबंधन के द्वारा कोई कार्रवाई नही की जा रही है।दरअसल ग्रामीणों ने जोगता थाना क्षेत्र अंतर्गत कई जगहों पर अवैध खनन कर भारी मात्रा में कोयला तस्करी करने का आरोप लगाया है। लेकिन ना तो स्थानीय प्रशासन न ही प्रबंधन की ओर से इस मामले में कोई कार्रवाई की जा रही है। जिसके चलते अवैध कारोबारियों का हौसला अभी भी बुलंद है। ग्रामीणों का आरोप है कि स्थानीय प्रशासन और बीसीसीएल प्रबंधन के मिली भगत से ही बड़े पैमाने पर जोगता थाना क्षेत्र में अवैध रूप से कोयला उत्खनन एवं भंडारण किया जा रहा है। जब कार्रवाई करने का दबाब बनता है तो कार्रवाई के नाम पर केवल खाना पूर्ति होती है।