A2Z सभी खबर सभी जिले की

केदारनाथ धाम पर भागवत कथा में नन्द उत्सव एवं गिर्राज पूजा की भक्ति में नाचने लगे श्रोता

रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां 9783029649

केदारनाथ धाम पर भागवत कथा में नन्द उत्सव एवं गिर्राज पूजा की भक्ति में नाचने लगे श्रोता

बाबा केदारनाथ की पावन स्थली झिरी बिलोंद में आयोजित जगन्नाथ मंदिर भागवत कमेटी द्वारा श्रीमद्भागवत कथा में आज कथा के पांचवें दिवस पर राम जी के चारित्र का वर्णन प्रभु श्री राम द्वारा सीता जी की खोज एवं लंका पर विजय प्राप्त कर संपूर्ण सूर्यवंशी राजाओं की कथा का वर्णन सुनाया। व्यास पण्डित श्री रामजीलाल शास्त्री ने दो अक्षर के राम नाम की महिमा का वर्णन करते हुए बताया कि जिस पाषाण पर राम नाम अंकित किया गया वह पत्थर भी नदी में तैरने लग गया तो मनुष्य भी अगर श्री राम जी के नाम का सहारा ले तो वह भव सागर से पार हो जाता है। इसके पश्चात कृष्ण जन्म की लीला का वर्णन कर नन्द उत्सव मनाया कृष्ण की बाल लीलाओं वर्णन, काली दह लीला एवं गोवर्धन पूजा का वर्णन किया।
आज पांचवें दिन की कथा में केदारनाथ के आशीर्वाद से विकास सोनी को परीक्षित के रूप में भागवत पूजा व व्यास पूजा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। भागवत कमेटी के व्यवस्थापक हरी कुम्हेरिया ने बताया कि कल दिनांक 19 अगस्त 2025 को बृज के विरक्त सन्त परम पूज्य संत श्री रमेश बाबा महाराज मानमंदिर बरसाना से कथा में पधारेंगे सभी भक्तों को दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। कथा में कामां से राजेंद्र लोहिया, धर्मपाल, अविनाश, महेन्द्र अरोड़ा, चौबे जी,खेमराज खंडेलवाल, प्रमोद पुजारी, गोविन्द हरप्रसाद नाटाणी, सुनील तमोलिया व सैंकड़ों की संख्या में बल्लभगढ़ जुरहरा तथा नजदीक के गांवों से श्रद्धालु प्रतिदिन कथा रस पान करने के लिए पधार रहे हैं।

Related Articles
Back to top button
error: Content is protected !!