
रिपोर्ट – आरिफ खान आगर मालवा
आगर मालवा – 79 वां स्वतंत्रता दिवस शिवाजी क्लब आगर द्वारा उत्साह से मनाया गया। शिवाजी क्लब के तत्वावधान में सुभाष चौक छावनी की सफाई व्यवस्था संभालने वाली स्वच्छता दीदी कलावती गौसर ने ध्वजारोहण किया। शिवाजी क्लब के अध्यक्ष व पार्षद प्रतिनिधि गोपाल कुम्भकार में बताया कि इस बार सरकार द्वारा हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान अंतर्गत स्वतंत्रता उत्सव मनाने की थीम दी गई थी।
जिसके तहत क्लब के सदस्यों ने वर्षों से सुभाष चौक की सफाई व्यवस्था संभालने वाली स्वच्छता दीदी कलावती गौसर का नाम ध्वजारोहण के चयनित किया था। ताकि स्वच्छता के मिशन को बढ़ावा मिल सके, ध्वजारोहण के अवसर पर क्लब के संरक्षक अजय झंजी, अध्यक्ष गोपाल कुम्भकार, विपिन चौहान, कैलाश सोनी, पार्षद प्रतिनिधि रानुराज नरवाल, जगदीश बैरागी,भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष भरत प्रजापति, भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष दिनेश परमार, सुभाष बाथम, राजेन्द्र मेवाड़ा सहित सदस्यगण मौजूद रहे ।