
बदायूं लोकसभा 2024 शुरुआत से ही चर्चा में बना है सबसे पहले पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव का टिकट कटना फिर शिवपाल यादव का टिकट होना फिर आबिद रजा का पार्टी से विरोध करना बाद में बीजेपी से दुर्विजाय सिंह का टिकट होना और शिवपाल का टिकट काटकर आदित्य यादव का होना
इसी बीच सबसे बड़ी चर्चा यह बनी हुई है कि बसपा से अपने ही पार्टी के पूर्व विधायक मुस्लिम खान का टिकट होना क्योंकि सूत्रों के मुताबिक बदायूं में सपा और भाजपा की कड़ी टक्कर देखने को मिल रही थी इसी बीच एक मुस्लिम का बसपा से टिकट होना चुनाव को रोचक बनाता दिख रहा है अब देखना यह है की हाजी मुस्लिम खान आखिर किस को नुकसान पहुंचाते हैं भाजपा को या सपा को आपको बताते चलेंगे मुस्लिम खान बसपा से ही विधायक रह चुके हैं और कई बार नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष रह चुके हैं