A2Z सभी खबर सभी जिले की

निराश्रित गौवंश की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं, लापरवाह अधिकारियों पर होगी सख्त कार्रवाई -आयुक्त

 अलीगढ़ न्यूज़

निराश्रित गौवंश की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं,  लापरवाह अधिकारियों पर होगी सख्त कार्रवाई

आयुक्त

Related Articles

अलीगढ़ 14 अगस्त 2025 आयुक्त अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ श्रीमती संगीता सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि निराश्रित एवं गौशालाओं में संरक्षित गौवंश के संरक्षण, भरण-पोषण और आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था में किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने कहा है कि शासन की योजनाओं एवं नीतियों का लाभ प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाना हमारा दायित्व है। जनसुविधाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। जनता का शासन-प्रशासन पर विश्वास बनाए रखना सर्वाेच्च प्राथमिकता है।

मंडल के सभी जिलाधिकारियों, नगर आयुक्तों और मण्डलीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि गौशालाओं में भोजन, पानी, चिकित्सीय देखभाल, छाया एवं स्वच्छता जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। साथ ही, किसी भी गौवंश की मृत्यु होने पर तत्काल अंतिम संस्कार सुनिश्चित किया जाए, ताकि मृत शरीर को अन्य जीवों द्वारा क्षतिग्रस्त होने से रोका जा सके।

आयुक्त ने सभी जनपदों में 15 दिवसीय विशेष अभियान चलाकर तहसील स्तर पर गौशालाओं का भौतिक सत्यापन कराने के आदेश दिए हैं। इसके लिए उप जिलाधिकारी स्वयं शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निरीक्षण कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे।

श्रीमती सिंह ने चेतावनी दी है कि मृत गौवंश के अंतिम संस्कार में लापरवाही बरतने वाले विभागीय अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर उनके विरुद्ध कार्यवाही हेतु प्रस्ताव अनिवार्य रूप से भेजे जाएं

Back to top button
error: Content is protected !!