
बस्ती – रविवार को निर्बल शोषित हमारा आम दल ‘निषाद पार्टी’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद के आवाहन पर बस्ती जिलाध्यक्ष संगठन संदीप कुमार निषाद के नेतृत्व में विधानसभा कप्तानगंज क्षेत्र अर्न्तगत एकटेकवा बाजार बस्ती व ग्राम पंचायत भीटा में बड़े हर्षोल्लास के साथ वीरांगना फूलन देवी जी की जन्मदिवस मनाया गया । विश्व की चौथी भारत की प्रथम क्रांतिकारी साहसी महिला जुल्म व अत्याचार के खिलाफ लड़ने वाली महिलाओं की प्रेरणास्त्रोत महिलाओं में एक अलग क्रांति लाने वाली महिला भी किसी मामले में कम नही है वह अपने ऊपर हुए अत्याचार का मुंहतोड जबाब दे सकती है । आयरनलेडी महान देवी वीरांगना फूलन देवी के जन्म दिवस पर निषाद पार्टी के भारी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी गण उपस्थित होकर पुष्प अर्पित कर श्रृद्धा सुमन अर्पित किए इसी क्रम में बस्ती जिलाध्यक्ष संगठन संदीप कुमार निषाद ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद के आवाहन पर निषाद पार्टी के तत्वाधान मे विधान सभा कप्तानगंज क्षेत्र में निषाद कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियो द्वारा वीरांगना फूलन देवी जी की जन्मदिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भोला निषाद ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कप्तानगंज व विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी लाल मणि निषाद जी उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से संदीप निषाद शिवलाल निषाद सोमनाथ निषाद अजय प्रताप निषाद, सुनील निषाद, आशीष निषाद, दयाराम निषाद, तेजेन्द्र कुमार निषाद, विकास श्रीवास्तव, जगराम निषाद, बलराम निषाद, मनोज निषाद, शिवपूजन निषाद, दयाराम चौधरी, रामू निषाद, सन्तोष निषाद, उमेश निषाद, विमलेश निषाद, रोहित निषाद, निखिल निषाद, पवन निषाद, विकास निषाद, रोहित निषाद, पिन्टू निषाद, शारदा निषाद, कुसलावती निषाद, निरंजन निषाद, शान्ती निषाद, सन्तोष निषाद, सुखदेव निषाद, पंकज श्रीवास्तव, चन्द्र प्रकाश उर्फ सी.पी. निषाद, शनिदेव, सुशील कुमार निषाद ,वीरेन्द्र निषाद, पृथ्वीराज निषाद, प्रेमनाथ निषाद, सुधीर निषाद, गौरी दत्त निषाद, डॉ गौरी शंकर निषाद के साथ ही निषाद पार्टी के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।8