A2Z सभी खबर सभी जिले की

प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा विधायकों ज्ञापन

 

लंबित मांगों के निराकरण के संबंध में रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन : पेंशनर्स की समस्याओं से किया अवगत

रिपोर्टर दिलीप कुमरावत MobNo 9179977597

Related Articles

मनावर। जिला धार।। प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन शाखा मनावर गंधावानी द्वारा पेंशनर्स की समस्याओं से अवगत कराने हेतु पेंशनर्स मंडल उपस्थित हुआ| प्रदेश के 5 लाख पेंशनरों की ज्वलंत लंबित समस्याओं का निराकरण नहीं होने से पेंशनर्स एवं उनके परिवार में असंतोष व्याप्त है| पेंशनरों को केंद्र के समान स्वास्थ्य संबंधी अन्य लाभ नही दिए जा रहे है। इससे पेंशनरों की हालत दयनीय और निराशाजनक है। केंद्र सरकार एवं देश के अन्य राज्यों के पेंशनर्स को 55 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता दिया जा रहा है परन्तु मप्र के पेंशनरों को 53 प्रतिशत की दर से महंगाई राहत दी जा रही है। 2 प्रतिशत मंहगाई राहत बढ़ाया जाना आवश्यक है।

मप्र राज्य पुनर्गठन अधिनियम की धारा 49 (6 ) अविलंब विलोपित की जाने, मप्र -छत्तीसगढ़ राज्य के बीच पेंशनर्स को कोई भी वित्तीय लाभ देने के लिए अवांछित स्वीकृति प्राप्त करने की प्रथा को समाप्त किया जाने से, आठवें वेतन आयोग के गठन होने के पूर्व में ही संशोधन वित्त विधेयक में किए गए है वह पेंशनर्स के हित में नहीं है। अतः ये लंबित मांगे का अब तक निराकरण नहीं होने से|

 

उक्त संबंध में पेंशनर्स शाखा मनावर, गंधवानी द्वारा ११ अगस्त को सोमवार को प्रदेश स्तरीय भोपाल के आव्हान पर मनावर तहसील अध्यक्ष भानालाल सोलंकी, सचिव हरिराम पाटीदार, गंधवानी शाखा अध्यक्ष शांतिलाल राठौर, सचिव भूरसिंह उछवाल, सरक्षक छोगालाल राठौड़, उपाध्यक्ष मोहनलाल सेन, महेश शर्मा, सह सचिव शिवलाल मालवीय, कोषाध्यक्ष दत्तात्रय शर्मा, सह कोषाध्यक्ष टी आर राय, जिला उपाध्यक्ष हीरालाल वर्मा, इंदरसिंह चौहान, संगठन सचिव बलरामसिंह सोलंकी, श्रीमती मंजुला सक्सेना, प्रचार मंत्री योगेशचन्द्र पाण्डेय, मिडिया प्रभारी संजय वर्मा, सुनील जौहरी, महिला प्रतिनिधि श्रीमती रत्ना दुबे, उषा वर्मा आदि पेंशनर्स साथियों की उपस्थिति में पेंशनर्स की समस्याओं के समाधान हेतु लंबित मांगों का छः बिन्दुओं का मांग पत्र रैली निकालकर विधायक डॉ हीरालाल अलावा को ज्ञापन सौंपा गया|

 


विधायक द्वारा आश्वस्त किया गया कि मांगपत्र वरिष्ठ स्तर पर प्रस्तुत कर सारे बिंदुओं का उचित समाधान करेंगे एवं विधान सभा में इस संबंध में प्रश्न भी उठाऊंगा|


उक्त जानकारी पेंशनर्स यूनियन के मिडिया प्रभारी संजय वर्मा द्वारा दी गई |

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!