
रुद्रपुर। किच्छा बाईपास रोड़ ओल्ड इंडस्ट्रीयल एरिया में स्थित एक इलैक्ट्रोनिक पाटर््स बनाने वाली फैक्ट्री में अज्ञात कारणों से आग लग जाने से फैक्ट्री में रखा करोड़ों रूपये का सामान व मशीने जलकर नष्ट हो गईं। सूचना मिलने पर दमकल विभाग के करीब आधा दर्जन वाहनों से आये दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत केे बाद आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार किच्छा बाईपास रोड़ पर भारत इंजीनियरिंग नाम से एलईडी बल्व, इलैक्ट्रांनिक पैनल व अन्य स्पेयर पाटर््स बनाने की फैक्ट्री है। बताया जाता है कि रविवार तड़के लगभग 4 बजे फैक्ट्री के पास चाय बेचने वाले व्यक्ति ने फैक्ट्री से धुआं निकलते देखा। जिस पर उसने फैक्ट्री स्वामी सुनील सोनी को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही सुनील परिजनों के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने देखा फैक्ट्री परिसर में आग की लपटें निकल रही थी । उन्होंने घटना की सूचना तत्काल दमकल विभाग को दी। सूचना मिलने पर दमकल विभाग के रूद्रपुर, पंतनगर व सिडकुल की कुछ कम्पनियों के दमकल वाहनों से कर्मी सीनियर फायर आफीसर महेश चन्द्र की अगुआई में मौके पर पहुंचे तब तक आग ने पूरे फैक्ट्री परिसर को अपनी चपेट में ले लिया था। जिसके बाद दमकल कर्मियों ने आग बुझाने का काम शुरू किया। आखिरकार कई र्घटों के बाद आग पर काबू पाया जा सका। फैक्ट्री स्वामी सुनील सोनी ने बताया कि अग्निकांड की इस घटना में उन्हें लगभग ढ़ाई से तीन करोड़ रूपयों का नुकसान होने की सम्भावना है। उनका कहना था आग से फैक्ट्री परिसर में रखा जहां करोड़ों रूपयों का सामान जलकर नष्ट हो गया है तो वहीं मशीनें, कम्प्यूटर, फर्नीचर बिल्डिंग आदि को भी भारी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि वह तैयार इलैक्ट्रिक सामान की सिडकुल की कई कम्पनियों आदि स्थानों को सप्लाई करते हैं साथ ही फुटकर भी बेचते हैं। आग बुझाने वाले दमकल कर्मियों में रूद्रपुर फायर स्टेशन के चन्द्र प्रकाश, धीरज सिंह फर्त्याल, नरेश कुमार, प्रकाश पांडे, नवीन सिंह, प्रशांत सिंह, सीमा धामी, गौरी बघरी, गंगोत्री,े मंजू, पंतनगर यूनिट के हरीश गुसांई, गिरीश बिष्ट, गरिमा रावत, आरती, पूनम आदि शामिल थे।