
रिपोर्टर दिलीप कुमरावत MobNo 9179977597
मनावर। (जिला धार) गायत्री शक्तिपीठ मनावर में गुरु पूर्णिमा का पर्व हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया, गायत्री शक्तिपीठ मनावर में इस वर्ष गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर विशेष रचनात्मक प्रक्रियाओं के साथ कार्यक्रम को संपन्न कराया गया। जिसमें कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण 12 घंटे का अखंड जप एक दिन पूर्व ही संपन्न कराया गया। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रातः ध्यान, साधना, के पश्चात नव कुंडीय हवन, संस्कार प्रकोष्ठ, गुरु दीक्षा, साधना संकल्प, ऋषि संदेश, एवं अंत में भोजन प्रसादी भंडारे के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
गायत्री शक्तिपीठ मनावर में इस वर्ष 40 साल के इतिहास में सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिली। जिसमें हजारों की तादात मे श्रद्धालुओं ने आध्यात्मिक लाभ लिया। कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र, तहसील मनावर तथा आसपास के क्षेत्रों। के ग्रामों से गायत्री परिवार के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा सहपरिवार उपस्थिति दर्ज कराकर नौ कुंडीय हवन, ऋषि संदेश के साथ साधना का संकल्प लेते हुए सभी ने गुरु निष्ठा का बेहतरीन परिचय दिया।
कार्यक्रम में ग्राम अजंदी मांन, देवरा, सीतापुरी, डोंचा, भानपुरा, दसई, मोरार, खंडलई, अजंदा, सहित अन्य सभी गांव के कार्यकर्ता आरंभ से अंत तक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्थानीय पटेल कॉलोनी के सभी सदस्यों ने नौ कुंडीय हवन एवं भव्य भंडारा में विशेष सेवा और सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में विशेष उत्तम व्यवस्था शक्तिपीठ प्रबंधक योगेश मालवीय द्वारा किया गया।
गुरु दीक्षा विशेष प्रताप अंचल एवं धन्नालाल पाटीदार द्वारा गुरु संदेश से लोगों में प्रेरणा जागृत की गई।कार्यक्रम का संचालन गायत्री शक्तिपीठ मनावर के परिव्राजक पंडित राकेश पुरोहित ने किया। कार्यक्रम में नगर मनावर एवं पटेल कॉलोनी सहित गायत्री परिवार के सभी ट्रस्टगण और कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने स्तर से तन ,मन, धन, एवं समय का योगदान देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।