A2Z सभी खबर सभी जिले की

पिटीये मार्ग के अलीगढ़ पलवल सैक्सन मै भू अर्जन से प्रभावित कोल एवं खैर के गाँव मे 31 जुलाई तक बंटेगा प्रतिकर

पीटीए मार्ग के अलीगढ़-पलवल सेक्शन में भू-अर्जन से प्रभावित कोल एवं खैर के ग्रामों में 31 जुलाई तक बंटेगा प्रतिकर एडीएम प्रशासन ने कार्मिकों की तैनाती कर शिविर लगाते हुए आवश्यक कार्यवाही के दिए निर्देश अलीगढ़ 03 जुलाई 2025 अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पंकज कुमार ने बताया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-334 अलीगढ़-पलवल सेक्शन के निर्माण एवं चौड़ीकरण में भू-अर्जन से प्रभावित तहसील कोल के 03 ग्रामों में एवं तहसील खैर के 28 ग्रामों में भू-स्वामियों को प्रतिकर की धनराशि वितरित की जानी है। उन्होंने बताया कि भू-अर्जन से प्रभावित उक्त ग्रामों के भू-स्वामियों को प्रतिकर की धनराशि वितरित किए जाने के लिए विभिन्न तिथियों में शिविर आयोजित किए जाने के लिए कार्मिकों की तैनाती कर दी गई है।

 

उन्होंने बताया कि 04 जुलाई को लोधा, बैरमगढ़ी, करसुआ में, 05 जुलाई को अण्डला, बढ़ौली फत्ते खां, अर्राना में 07 जुलाई को रसूलपुर, मईनाथ, घरबरा में, 08 जुलाई को गनेशपुर, नगला अस्सू, मनोहरपुर कायस्थ में, 09 जुलाई को उसरह रसूलपुर, उदयगढ़ी, असरोई में, 10 जुलाई को बैरमगढ़ी, बांकनेर, कनौरा में, 11 जुलाई को जलालपुर, बुलाकीपुर, पड़ील में, 12 जुलाई को पड़ियावली, हरिरामपुर, खेड़िया बर्जुग में 14 जुलाई को उसरह रसूलपुर, पड़ियावली, मुकन्दपुर में, 15 जुलाई को हीरपुरा, मईनाथ, बढ़ौली फत्ते खां में, 16 जुलाई को लोधा, लौहसरा विसावन, पढ़ील में, 17 जुलाई को खण्डेहा, सोतीपुरा, पड़ियावली में, 18 जुलाई को फाजिलपुर कलां, डोरपुरी, बढ़ौली फत्ते खां में, 19 जुलाई को कुराना, हामिदपुर, मनोहरपुर कायस्थ में, 21 जुलाई को टप्पल, घरबरा, असरोई में, 22 जुलाई को अण्डला, बांकनेर, पड़ियावली मंें, 23 जुलाई को हीरपुरा, मईनाथ, बढ़ौली फत्ते खां में, 24 जुलाई को जलालपुर, बुलाकीपुर, पड़ील में, 25 जुलाई को खण्डेहा, सोतीपुरा, पड़ियावली में, 26 जुलाई को फाजिलपुर कलां, डोरपुरी, बढ़ौली फत्ते खां में, 28 जुलाई को लौहसरा विसावन, पड़ियावली, मुकन्दपुर में, 29 जुलाई को टप्पल, घरबरा, असरोई में, 30 जुलाई को लोधा, बैरमगढ़ी, करसुआ में, 31 जुलाई को कुराना, हामिदपुर, मनोहरपुर कायस्थ में शिविर लगाए जाएंगे। एडीएम प्रशासन ने तैनात किए गए क्षेत्रीय लेखपाल, भूमि अध्याप्ति अमीन एवं भूमि अध्याप्ति सहायक को निर्देशित किया है कि अपने-अपने ग्रामों के फार्म-सीसी भरवाना एवं अन्य औपचारिकताएं पूर्ण कराना सुनिश्चित करें, ताकि प्रतिकर वितरण की कार्यवाही यथाशीघ्र संपादित की जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि जिन ग्रामों के काश्तकार बाहर के निवासी हैं अथवा बाहर रहते हैं, उन्हें भी सूचित कर फार्म-सीसी भरवाना सुनिश्चित करें और कार्य प्रगति की आख्या संबंधित उप जिलाधिकारी के माध्यम से प्रतिदिन एनएचएआई कार्यालय कलैक्ट्रेट में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करैं

 

Related Articles

 

Back to top button
error: Content is protected !!