A2Z सभी खबर सभी जिले कीमध्यप्रदेशशहडोल

जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों व अन्य लोगों ने किया सामूहिक योगाभ्यास

 

✍️✍️✍️✍️✍️जियाउद्दीन अंसारी अखंड भारत लाइव न्यूज़

स्वस्थ जीवन, शांत मन एवं निरोगी शरीर के लिए योग जरूरी :- विधायक श्री जयसिंह मरावी

Related Articles

योग स्वस्थ जीवन का आधार:- विधायक श्रीमती मनीषा सिंह

*शहडोल* 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विधायक श्री जयसिंह मरावी के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय “योग संगम” सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम जिला मुख्यालय के बैडमिंटन इन डोर हाल में आयोजित किया गया।
योगाभ्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक जैतपुर श्री जयसिंह मरावी ने कहा कि स्वस्थ जीवन, शांत मन एवं निरोगी शरीर के लिए योग को अपने दिनचर्या में शामिल करे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विशेष पहल की और उनके सद्प्रयासों से संयुक्त राष्ट्र संघ की पहल पर वर्ष 2015 से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रति वर्ष 21 जून को मनाया जाने लगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के लिए योग का महत्वपूर्ण स्थान है योग जीवन के सभी पहलुओं के बीच संतुलन स्थापित करने के साथ स्वास्थ्य और कल्याण के लिए समग्र दृष्टिकोण प्रदान करता है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक जयसिंहनगर श्रीमती मनीषा सिंह ने कहा कि मानव के जीवन का प्राथमिक सुख निरोगी काया है निरोगी काया तथा स्वस्थ बुद्धि के लिए सुबह उठकर व्यायाम एवं योग आवश्यक है। योग स्वस्थ जीवन का आधार है शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक सुख, आध्यात्मिक प्रगति के लिए योग अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि योग की शक्ति को पहचाने, जाने और अपने जीवन शैली में अपनाए।

कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के उद्बोधन का सीधा प्रसारण वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम स्थल पर किया गया।

इस अवसर पर विधायक श्रीमती मनीषा सिंह, डीआईजी सुश्री सविता सुहाने, कलेक्टर डॉ.केदार सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री नरेंद्र सिंह धुर्वे, अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह,समाजसेवी श्रीमती अमिता चपरा, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मुद्रिका सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक दीवान, सहित अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों, खिलाड़ियों व योग गुरुओं ने सामूहिक योगाभ्यास किया। कार्यक्रम का संचालन जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री विवेक पांडे ने किया।

Back to top button
error: Content is protected !!