
बानसूर पुलिस ने वन विभाग की टीम पर पथराव करने वाले मुख्य आरोपी योगेश उर्फ योगेश पलसानिया को गिरफ्तार किया है। आरोपी पलसाना की ढाणी का रहने वाला है।
8 मई 2025 को ग्रामीणों ने प्रतिबंधित वन क्षेत्र में घुसकर माता जी के मंदिर में निर्माण कार्य शुरू कर दिया था। वन विभाग की टीम ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने टीम पर पथराव कर दिया।
पुलिस अधीक्षक जिला कोटपुतली बहरोड़ के निर्देशन में थानाधिकारी सुरेंद्र मलिक पुलिस निरीक्षक थाना बानसूर द्वारा वांछित मुलजिमानों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आरोपी योगेश जाट उर्फ योगेश पलसानिया को गिरफ्तार किया गया है।इस मामले में पूर्व में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।