
रिपोर्टर कमल कुमार तंवर लोकेशन गंगसर जेतौ जिला फरीदकोट पंजाब
बठिंडा से अमरितसर मुख्य मार्ग जो कि कई शहरों और कस्बों को जोड़ता है इस मार्ग पर शहर के बिल्कुल बिचो बीच लगें वेशट कचरें के ढेर जो की शहर की सुंदरता पर ईक दाग़ की तरह लगता है और पास में बस रही बस्ती के लिए ख़तरनाक है इस मार्ग पर दिन रात ट्रेफिक चलता रहता है इस डंप पर आवारा पशुओं से हर समय एक्सीडेंट होने का ख़तरा बना रहता है मगर प्रशासन का ध्यान इस ओर बिल्कुल नहीं है शायद प्रशासन किसी बड़े नुकसान का इंतजार कर रहा है