A2Z सभी खबर सभी जिले कीझारखंड

सोन नदी का जलस्तर कम होने के कारण हुसैनाबाद नपं क्षेत्र में पानी की क़िल्लत

हुसैनाबाद के शहरी क्षेत्र में दो दिनों से नहीं की जा रही है पानी की सप्लाई, जल संकट से लोग हैं परेशान

सोन नदी का जलस्तर काफी कम हो जाने से हुसैनाबाद नगर पंचायत में पेयजल की किल्लत हो गई है |देवरी स्थित पानी टंकी के समीप बने कुआं में सोन नदी का पानी नहीं पहुंचने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है | हुसैनाबाद नगर पंचायत के लोग पेयजल को लेकर इधर उधर भटकने को विवश हैं |दो दिनों से शहरी क्षेत्र में पानी की सप्लाई नहीं हो रही है |सूत्रों के अनुसार देवरी स्थित सोन नदी के तट पर बने कुआं तक पानी पहुंचने के कारण टंकी में पानी नहीं भरा पा रहा है |

  1. बुधवार को देवरी स्थित पानी टंकी में कार्यरत मजदूरों से वार्ता के दौरान पता चला कि सोन नदी का जलस्तर काफी कम हो गया है |पानी का बहाव काफी दूरी पर होने के कारण कुंआ व टंकी तक पानी नहीं पहुंचने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई |नगर पंचायत क्षेत्र में पानी की सप्लाई को लेकर हुसैनाबाद कार्यपालक पदाधिकारी तरनीश कुमार हंस काफी चिंतित हैं |उन्होंने कहा कि रिंहद बांध डैम व मोहम्मदगंज बाराज से अगर पानी नहीं छोड़ा गया, तो क्षेत्र में पानी की सप्लाई पूर्ण रूप से बंद हो जाएगी |उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के लिए पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्था करने का प्रयास किया जा रहा हैं |उन्होंने कहा कि पानी सप्लाई के लिए सभी नगर पंचायत कर्मी लगे हुए हैं |इधर शहर वासियों ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र के सभी सोलह वार्डों में पेयजल की घोर किल्लत है |क्षेत्र में जल संकट पूर्ण रूप से गहरा गया है |उन्होंने कहा कि शहर में अविलंब पानी की सप्लाई नहीं की गई तो क्षेत्र के लोग पानी पीने के लिए भटकेंगे |साथ ही शहरी क्षेत्र को जल संकट से जूझना पड़ सकता है |

Back to top button
error: Content is protected !!