
इस वीकेंड OTT पर मिलेगा फुल ऑन एंटरटेनमेंट, रिलीज हुईं 5 फिल्में-सीरीज, सस्पेंस-थ्रिलर और एक्शन सबकुछ मिलेगा
OTT पर इस हफ्ते कई फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली हैं जो आपका वीकेंड धमाकेदार बना देगा. इस लिस्ट में साउथ से लेकर बॉलीवुड का कंटेंट शामिल है.
सौभाग्या गुप्ता | Nov 08, 2024, 04:18 PM IST
1.Devara out on OTT

जूनियर की फिल्म देवरा इस साल की मोस्ट अवेटेड एक्शन ड्रामा फिल्मों में से एक रही है. जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा पार्ट वन नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है. ये आज यानी 8 नवंबर शुक्रवार से स्ट्रीम हो रही है. ये फिल्म तमिल, तेलुगु, मलयालम, और कन्नड़ भाषा में देख सकेंगे. हालांकि हिंदी भाषा में यह फिल्म में बाद में नेटफ्लिक्स पर जोड़ी जाएगी.
2.Vettaiyan OTT release

रजनीकांत और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 8 नवबंर को प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है. इस वीकेंड आप इसका मजा ले सकते हैं. वेट्टैयन ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी.
3.Citadel Honey Bunny released

वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु की वेब सीरीज सिटेडल हनी बनी 7 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है. ये अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है.
हंसल मेहता के निर्देशन में बनी फिल्म द बकिंघम मर्डर्स का आखिरकार नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर हो गया है. हालांकि, फिल्म की हिंदी डबिंग के लिए निर्माताओं की आलोचना हो रही है. हंसल मेहता ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही ऑरिजिनल संस्करण रिलीज किया जाएगा.

फिल्म विजय 69 नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई. ये आज से इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी. फिल्म में अनुपम खेर एक 69 वर्षीय व्यक्ति की भूमिका में नजर आए.