http://(मोहरसिंह) नोहर.जिला हनुमानगढ़,राजस्थान। दिनांक 03.07.2024 को परिवादी विनोद कुमार हाल प्रभारी बंदी खुला शिविर गौ सेवा सदन सोनडी की बंदी खुला शिविर गौ सेवा सदन सोनडी पुलिस थाना नोहर जिला हनुमानगढ में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे दण्डित बंदी जीतुसिंह उर्फ जीतिया उम्र 32 साल जाति राजपूत निवासी मंदरपुरा पुलिस थाना खुईया जिला हनुमानगढ से स्थानान्तरण होने पर खुला बंदी शिविर श्री गौ सेवा सदन सोनडी जिला हनुमानगढ में 29.12.2023 से सजा भुगत रहा था। उक्त बंदी दिनांक 03/07/2024 को प्रात काल हाजिरी में उपस्थित नही होने पर बदी को उसके आवंटित आवास एवं बंदी खुला शिविर के क्षेत्र में तलाश करने पर भी बंदी नही मिला । बंदी जीतूसिंह उर्फ जीतिया पुत्र नारायण खुला बंदी से फरार हो गया हैं ,आदि आदि पर प्रकरण दर्ज कर अनुसधान श्री राजेश कुमार हैड कानि 2137 द्वारा शुरू किया गया । ओमप्रकाश आईपीएस महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर, रेंज बीकानेर व विकास सांगवान आईपीएस पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नोहर सुभाष चन्द्र शर्मा व ईश्वरसिह आरपीएस नोहर के निकट सुपरविजन मे ईश्वरानन्द पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना नोहर के नेतृत्व में राजेश कुमार हवलदार मय जाब्ता द्वारा मुल्जिम की गिरफतारी हेतु दबिश दी जाकर तकनीकी व मानवीय आसूचना से मुल्जिम जीतुसिंह उर्फ जीतिया उम्र 32 साल जाति राजपूत निवासी मंदरपुरा पुलिस थाना खुईया जिला हनुमानगढ को गिरफतार किया गया । पुलिस टीम में राजेश कुमार हैड कांस्टेबल 2137, मोहन सिह कांस्टेबल 506, विनोद कुमार कानि 353, रमेश कुमार कानि 808, राजकुमार डीआर कानि 700 आदि शामिल रहें। रमेश कुमार कानि 808, मोहन सिह कानि 506 की विशेष भूमिका रहीं।