
दलित किशोर की हत्या में तीन आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस
लालगंज, प्रतापगढ़। जिले के सीमावर्ती गांव के मैदान में पडोसी जिले अमेठी के दलित किशोर की हत्या को लेकर सांगीपुर पुलिस ने बाल अपचारी समेत तीन आरोपियो के खिलाफ हत्या का अभियोग पंजीकृत किया है। अमेठी जिले के अमेठी थाना के सुक्खा तिवारी का पुरवा मजरे नरैनी निवासी रामसमुझ कनौजिया की पत्नी प्रेमा देवी ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि दो जुलाई को शाम पांच बजे उसका नाती अभय कनौजिया 13 घर पर मौजूद था। क्रिकेट खेलने के बहाने सीमावर्ती प्रतापगढ़ जिले के सांगीपुर थानान्तर्गत नवहादल निवासी नैतिक गुप्ता पुत्र राकेश कुमार गुप्ता उसके नाती अभय पुत्र शिव भोला को गांव के मैदान पर बुलाकर ले गया। तहरीर में कहा गया है कि मैदान में पहले से ही नैतिक गुप्ता की मां सीता देवी व रामकिशुन गुप्ता के पुत्र अरूण गुप्ता भी मौजूद रहे। उसका नाती मैदान में पहुंचा तो आरोपी रामकिशुन व सीता देवी के उसके नाती को जातिसूचक गालियां देते हुए जान से मार डालने को ललकारा गया। इस पर आरोपी नैतिक गुप्ता ने अभय पर जानलेवा हमले के तहत डण्डे से ताबड़तोड हमला कर दिया। हमले में अभय की मौके पर ही मौत हो गयी। पीड़िता गांव के लोगों के कहने पर अभय को गौरीगंज जिला अस्पताल ले गयी। वहां चिकित्सकों ने अभय को पहले से ही मृत्यु होने की जानकारी दी गयी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने सांगीपुर थाना के नवहादल निवासी आरोपी बाल अपचारी नैतिक गुप्ता तथा उसकी मां सीता देवी व चाचा अरूण गुप्ता के खिलाफ दलित उत्पीड़न, गालीगलौज व हत्या का केस दर्ज किया है। सांगीपुर एसओ मनीष का कहना है कि केस दर्ज किया गया है आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक पुलिस बाल अपचारी समेत तीनों आरोपियों को थाने में लाकर घटना को लेकर पूछताछ की मशक्कत में जुटी हुई है।