
📠 शेखपुराl बरबीघा।
📠 शेखपुरा जिले के अंतर्गत पढ़ने वाला नगर परिषद बरबीघा। बरबीघा में सोमवार को दिनदहाड़े एक्सिस बैंक में लूट के मामले में शेखपुरा पुलिस प्रशासन ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर ली है। इस मामले में पुलिस प्रशासन के द्वारा लुटेरों का फोटो जारी करते हुए लुटेरे की सूचना देने वाले को 50000 का इनाम भी घोषित किया है। जिला पुलिस ने लुटेरों की सूचना के लिए शेखपुरा आरक्षी अधीक्षक- नंबर देते हुए,.. 9431800023.तथा बरबीघा थाना अध्यक्ष,नंबर देते हुए.9431822684.नंबर जारी किया है।
* यह भी पढ़ें : एक्सिस बैंक में नहीं था हूटर… हूटर बजने से बच सकते थे 28 लाख।
📠 बताते चले की शेखपुरा एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बताया कि, आम लोग अपराधियों के बारे में सूचना फोन पर व्हाट्सएप के माध्यम से भी दे सकते हैं जिसकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।आपको बता दे कि सोमवार की सुबह 10:18 बजे बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के हटिया चौक( श्री कृष्णा सिंह चौक पर) से आज कुछ दूरी पर श्री गणेश परिसर में पहले तले पर संचालित एक्सिस बैंक में दिनदहाड़े हथियार बंद अपराधियों ने 28 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया था।इस घटना के बाद व्यवसाययों में काफी आक्रोश देखा गया है।
📠 यह भी पढ़ें : एक्सिस बैंक के लुटेरो पर 50000 का इनाम घोषित।