A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़धमतारी

मोंगरा की जमीन पर पंचायत पदाधिकारियों का कब्जा, ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग

श्रवण साहू,कुरूद/धमतरी। ग्राम पंचायत पदाधिकारियों व ग्रामीणों द्वारा शासकीय भूमि में अतिक्रमणधारी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग को लेकर सोमवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर उचित कार्यवाही की मांग की।कुरूद विकासखंड के ग्राम मोंगरा में वर्तमान पंचायत पदाधिकारी व उनके परिवार एवं ग्रामीणजनों द्वारा गाँव के गली चौक चौराहो में मकान निर्माण करना और शासकीय भूमि में कृषि कार्य कर अतिक्रमण किया गया है।

जिस मकान को शासन ने तोड़ा, उसी में फिर मकान निर्माण कर कब्जा किया :

ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में ग्राम पंचायत द्वारा वर्ष 2007-08 मे तहसीलदार कुरूद व ग्राम पंचायत के द्वारा 20 मकान में शासन द्वारा बुलडोजर चलाकर तोड़ा गया था। जिस मकान को शासन द्वारा तोड़ा गया था उसी में और मकान निर्माण कर बेजा कब्जा किया गया है। जिस व्यक्ति का मकान तोडा हुआ था वह व्यक्ति वर्तमान व पूर्व में पंचायत पदाधिकारी बनते आ रहा है। पंचायतीराज नियम के विरूद्ध है ।

पंचायत पदाधिकारी व ग्रामीणों अतिक्रमणधारी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर बेजाकब्जा मुक्त करने की मांग ग्रामीणजन कलेक्टर से की है। अतिक्रमण किए जाने की शिकायत कुरूद एसडीएम एवम तहसीलदार को की गई हैं।ग्रामीणजन हीरेंद्र कुमार नेताम, डोमार नेताम, डीकेश कुमार ध्रुव, दयानंद साहू, दीपक साहू, महेतरीन यादव, सीता साहू सहित ग्रामीण जन उचित कार्यवाही की मांग की है। कार्रवाई नहीं होने पर प्रदर्शन की चेतावनी दी गई हैं।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!