
श्रीगंगानगर। (राकेश घिंटाला)भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय, श्रीगंगानगर में बुधवार को श्रीगंगानगर विधायक जयदीप बिहाणी ने जनसुनवाई की। विधायक जयदीप बिहाणी ने आमजन की समस्याओं को सुना। लोगों ने जनसुनवाई में शामिल होकर बिजली, पानी तथा पट्टे बनाने आदि समस्याओं से अवगत करवाया, जिस पर विधायक जयदीप बिहाणी ने जनसमस्याओं के निराकरण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया तथा कहा कि गर्मी के मौसम में क्षेत्र की जनता को बिजली-पानी के कारण किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए।
भाजपा अटल मण्डल जिला महामंत्री विजेन्द्र अग्रवाल तथा मण्डल मंत्री धीरज अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्याम धारीवाल, जिला महामंत्री प्रदीप धेरड़ एडवोकेट, पूर्व पार्षद हरविन्द्र पाण्डे, अटल मंडल अध्यक्ष मनीष प्रजापत, देहात मण्डल अध्यक्ष बलविन्द्र मग्गो, मनीष गर्ग, विजेन्द्र अग्रवाल आदि मौजूद थे।