
- *उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद में एक बार फिर से हुई खाकी शर्मसार।ट्रेनी महिला सब इंस्पेक्टर ने थाना प्रभारी पर लगाए गंभीर आरोप*
*मनोज कुमार शर्मा*
आगरा जनपद में एक बार फिर खाकी शर्मसार हो गई। यहां एक ट्रेनी सब इंस्पेक्टर ने थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ट्रेनी महिला सब इंस्पेक्टर का कहना है कि थाना प्रभारी उसे रात में अपने कमरे पर सोने के लिए बुलाते हैं। महिला ट्रेनी सब इंस्पेक्टर ने SHO पर अश्लील हरकत करने और अपने कमरे में बैठाकर अश्लील बातें करने का भी आरोप लगाया है।
मामला आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र का है। यहां तैनात एक ट्रेनी महिला सब इंस्पेक्टर ने पुलिस आयुक्त को शिकायत की है। इसमें आरोप लगाए हैं कि 17 मार्च को जब से थाने पर उसने अपनी आमद कराई है। तब से इंस्पेक्टर ने फोन पर अश्लील कमेंट करना शुरू कर दिया। वह उसे अपने ऑफिस में बैठाकर अश्लीलता करते हैं। महिला सब इंस्पेक्टर का कहना है कि होली के दिन एसएचओ ने उसके साथ अपने ऑफिस में गलत हरकत की। विरोध करने पर धमकाते हुए कहा कि मेरी बात नहीं मानी तो तुम्हारे खिलाफ रिपोर्ट दे दूंगा। नई नौकरी लगी है वह भी छूट जाएगी।
आरोप है कि इंस्पेक्टर अपने कमरे पर सोने के लिए बुलाते थे, जब ट्रेनी महिला सब इंस्पेक्टर ने थाने से बाहर कमरा लेने को कहा तो जीटी में रपट लिखा दी। महिला सब इंस्पेक्टर छुटटी पर गई तो उसकी लॉकेशन निकलवा ली, आरोप है कि इंस्पेक्टर शादी करने के लिए कहते हैं और शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न कर रहे हैं।
आरोप है कि 20 जून को इंस्पेक्टर ने रात में फोन किया, कहा कि रात में गर्मी बहुत है, कमरे में एसी लगा है यहीं सोने के लिए आ जाओ। डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि इंस्पेक्टर पर लगाए गए आरोप गंभीर प्रकृति के हैं। इस शिकायत से पहले प्रशिक्षु महिला दरोगा के बारे में भी एक शिकायत मिली थी। दोनों प्रकरण की एसीपी एत्मादपुर सुकन्या शर्मा जांच करेंगी। दो दिन में रिपोर्ट देंगी।