A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशसोनभद्र

बालू साइड पर ट्रक के कुचलकर सभासद पति की मौत ,कोहराम

 

 

चोपन/सोनभद्र – जुगैल थाना क्षेत्र अंतर्गत महलपूर बालू साइट पर शनिवार की रात्रि लगभग 11:30 बजे बालू लोड करवाने गये सभासद प्रतिनिधि एवं अपना दल एस के जिला सचिव राकेश बिंद पुत्र उमाशंकर बिंद उम्र 36 वर्ष बालू लोड करने जा रही दो ट्रकों की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना जैसे ही परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया। आनन-फानन में परिजनों के साथ ही सैकड़ों की संख्या में शुभचिंतक भी तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए। सुचना मिलते ही जुगैल, चोपन एवं ओबरा की पुलिस मौके पर पहुंच गई लगभग चार घंटे तक चली मशक्कत के बाद सहायता राशि मिलने के पश्चात पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया | बताते चले कि राकेश बिंद अपना दल एस में जिला सचिव भी रहे।और उनकी पत्नी अनीता बिंद वार्ड नंबर तीन की सभाषद भी है राकेश बिंद काफी दिनों से महलपूर बालू साइट पर गाड़ी लोड करवाने का कार्य करता था शनिवार को भी दोपहर अपने परिवार के साथ भोजन करने के बाद दो बजे दिन में बालू साइट पर चले गए।रात में अपनी पत्नी और अपने बहनोई से मोबाइल पर बातचीत भी किया था रात लगभग 11.30 बजे जैसे ही वह बालू लोड करने जाने वाले रास्ते (लीक) पर पहुचे ही थे कि दो ट्रकों के बीच में फंस गए। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ओबरा पुलिस क्षेत्राधिकारी हर्ष पाण्डेय भी
पहुंच गये वहीं आक्रोशित परिजनों संग शुभचिंतकों ने

मुआवजे की मांग को लेकर शव उठाने से मना कर दिया।

लगभग चार घंटे बाद सुबह पांच बजे परिजनों को सहायता राशि मिलने के पश्चात पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया मृतक के एक पुत्र अराध्य दस वर्ष एवं एक पुत्री अद्रिता पांच वर्ष हैं मृतक के पत्नी का रो-रो के बुरा हाल है करुणरुंदन से हर लोगों की आंखें नम हो गई थी मृतक राकेश बिंद अपने मृदुभाषी व्यवहार से हर लोगों का चहेते भी थे अचानक से हुई इस दर्दनाक घटना से हर लोग हतप्रभ है। वहीं इस दौरान मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह, अपना दल एस के महासचिव श्यामाचरण गिरी, भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य सत्य प्रकाश तिवारी, वरिष्ठ अधिवक्ता अमित सिंह, निषाद पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष संतोष शाहनी, सभासद बिट्टू सिंह, मंडल उपाध्यक्ष धर्मेंद्र जायसवाल, नागेंद्र यादव, अनिकेत, सलीम कुरैशी, शुसील निषाद, नरेश यादव, कैलास नाथ, रिजवान अहमद, बिनित जाटव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे |

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!