A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

जय सिंह टीना जैन द्वारा परिश्रम से कमाई लक्ष्मी का उपयोग प्रभु के चरणों में अर्पितजय सिंह टीना जैन द्वारा परिश्रम से कमाई लक्ष्मी का उपयोग प्रभु के चरणों में अर्पित

जैनम जयती शासनम

*जय सिंह टीना जैन द्वारा परिश्रम से कमाई लक्ष्मी का उपयोग प्रभु के चरणों में अर्पित*
इंदौर –
16अप्रैल 2024 को टांडा-इंदौर निवासी अ.भा.जैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप्स फेडरेशन,(रजि.) के संरक्षक स्व नाम धन्य आदरणीय श्रीजयसिंह टीनाजी जैन हर्षम ,वान्य जैन परिवार द्वारा नाकोड़ा पार्श्वनाथ भैरव के चरणों में 301 घी के डब्बे अर्पित किये गये । यह फेडरेशन के लिए गौरव का विषय है। साथ ही युवा समाज सेवी श्री नितिन प्रियंका जैन द्वारा 101 डब्बे नाकोड़ा भेरूजी को भेंट किए गए। जिसकी कीमत 30 लाख रूपए है।फेडरेशन परिवार द्वारा खुब खूब अनुमोदना की गई।
दो माह पूर्व भी सम्माननीय श्रीजय सिंह जैन और परिवार द्वारा भैरव जी के चरणो मे 251 डब्बे शुद्ध घी के अर्पित किये गये थे जिसकी लगभग कीमत 20 लाख थी..!
इस तरह उदारमना परिवार द्वारा प्रभु के चरणों में श्रद्धा की अभिव्यक्ति कर पुरुषार्थ से कमाई लक्ष्मी का सच्चा सदुपयोग किया।
हम फेडरेशन परिवार की ओर से पुण्य कार्य की अनुमोदना करते हुए जय सिंह जी और नितिन जी को बधाई प्रेषित करते है।
जेठमल मुथा वंदेभारत लाईव्ह टीव्ही न्यूज जिला प्रमुख पुणे

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!