
चांदा क्षेत्र में योग शिविर का आयोजन हुआ
चांदा।।सुल्तानपुर
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विकासखण्ड प्रतापपुर कमैचा के परिसर में शुक्रवार की सुबह योग शिविर आयोजित किया गया।जिसमें विकासखण्ड प्रतापपुर कमैचा के अधिकारी व कर्मचारियों सहित पंचायत सहायक और सफाई कर्मचारियों ने योग किया।
इस शिविर में योग प्रशिक्षिका रजनी बरनवाल ने सभी को योग कराया एवं विभिन्न योगासन व प्राणायाम के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए उनके लाभों के विषय में भी अवगत कराया।रजनी बरनवाल ने कहा कि योग से हमारा शरीर स्वस्थ और मन प्रसन्नचित्त रहता है।अतः हमें नियमित रूप से योग अवश्य करना चाहिए।
इस मौके पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि / जिलाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा अरुण कुमार जायसवाल खण्ड विकास अधिकारी देव नायक सिंह, सहायक विकास अधिकारी रमेश चन्द्र यादव,हरिकेश कनौजिया, राम केवल, ग्राम प्रधान अमरदेव, मुकेश तिवारी, मनोज गोस्वामी, देवी प्रसाद वर्मा,सचिव बृजेश कुमार, रमा शंकर गुप्ता, विजय प्राताप मिश्र व राम सूरत मौर्य समेत बड़ी संख्या में पंचायत सहायक व सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।
वही चांदा कोतवाली परिसर में भी योगा किया गया । जिसमे थानाध्यक्ष कोतवाली चांदा रविन्द्र सिंह यस आई चुन्नुलाल अश्वनी वर्मा पंकज सिंह दिनेश सहित समस्त पुलिस व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे ।
नगर पंचायत कोइरीपुर के कार्यालय परिसर में भी विश्व योग दिवस के अवसर पर सभी कर्मचारियों द्वारा योग किया गया । इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि मो कासिम वरिष्ठ लिपिक रामकृष्ण मिश्र विवेक अमन नन्हे आदि सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी व अन्य लोग भी मौजूद रहे ।