
अमरपाटन पुलिस ने लौटाई 01 परिवार की मुस्कान ,लगातार अमरपाटन टीआई की क्षेत्र के प्रति पहल है जारी
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मैहर श्री सुधीर अग्रवाल के निर्देशन , श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मुकेश कुमार वैश्य के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमरपाटन निरी0 खगेन्द्र त्रिपाठी के नेतृत्व मे अपह्त बालिका को दस्तयाब कर परिजनो को सुपुर्द किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरणः- फरियादी गुन्ना कोल पिता श्री पकुआ कोल निवासी ग्राम इटमा मध्य टोला थाना अमरपाटन जिला मैहर का दिनांक 10.06.2024 को उपस्थित थाना आकर रिपोर्ट किया इसकी नातिन कोमल कोल ( परिवर्तित ना) घर मे नही है जिसकी पता तलास आसपास नात रिश्तेदारी मे किये किन्तु कोई पता नही चला रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 306/2024 धारा 363 ताहि का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
दौरान विवेचना दिनांक 18.06.2024 को अपह्ता को दस्तयाब किया जाकर धारा 161 जा0फौ0 के कथन लेख किये गये एवं 164 जा0फौ0 के कथन माननीय न्यायालय से कराया गया । जिसने अपने कथन मे दादी के डाटने से नाराज होकर अपनी बहन जुरहा नादन देहात जाना बताई एवं किसी के द्वारा बहला फुसलाकर न भगा ले जाना व अपने साथ कोई गलत काम न होना बताई है
सराहनीय भूमिका-
निरी0 के0पी0 त्रिपाठी, सउनि. हरीलाल वर्मा, म0आ0 66 विमल त्यागी