
विवाहिता के उत्पीड़न पर ससुराली जनों के खिलाफ केस
लालगंज-प्रतापगढ़। कोतवाली पुलिस ने दहेज के कारण विवाहिता की प्रताड़ना को लेकर ससुरालीजनों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सांगीपुर थाना के गोड़वा निवासी नाजरीन बानो लालगंज कोतवाली के जमालपुर में ससुराली जनों के साथ रह रही थी। उसकी शादी गोड़वा गांव सफीक के पुत्र मुर्सलीन के साथ हुई है। पीड़िता ने पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा है कि बीती बारह जून को उसके पति मुर्सलीन तथा सास सफुकुननिशा ने दहेज के लिए उसके साथ गालीगलौज की। विरोध करने पर आरोपियों ने उसे मारापीटा। तहरीर में कहा गया है कि ससुराली जनों ने पीड़िता को मारपीटकर उसके कपड़े और जेवरात भी छीन लिए। पीड़िता को आरोपियों ने घर से निकालते हुए शिकायत करने पर जानलेवा धमकी दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने सोमवार को आरोपी मुर्सलीन समेत दो के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट, गाली गलौज व धमकी का केस दर्ज किया है।