जिला बैतुल में समस्त थानों के बलों को अनुविभागीय अधिकारियों द्वारा थाना प्रभारी के निर्देशन में टीमें गठित कर रवाना किया गया।पुलिस अधीक्षक महोदय बैतुल द्वारा कन्ट्रोल रूम में थाना कोतवाली, गंज, महिला थाना, बैतुल बाजार व पुलिस लाइन का बल को 11.30 बजे रात्रि ब्रीफ कर रात्रि 12 बजे से सुबह 05 बजे तक के लिए रवाना किया गया व स्वयं पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व एसडीओ पी ने रात्रि में भ्रमण कर अभियान की मॉनिटरिंग की गई। फलस्वरूप जिला बैतुल में दिनाँक 15.04.2024 -16.04.24 की दरम्यान रात्रि में 36 स्थायी वारेंट, 31 गिरप्तारी वारेंट,11 अन्य मामलों में फरार आरोपी व 06 जिला बदर आरोपियों के घरों में अचानक दबिश देकर उनकी स्थिति की जानकारी ली गई। सम्पूर्ण जिले में पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित 06 राजपत्रित अधिकारीव 184 पुलिस अधिकारी/ कर्मचारियों ने अभियान में लगाया गया था।