
बक्सद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई
कटेया,गोपालगंज
कटेया थाना परिसर में शनिवार को बक्सद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। अयोजित बैठक में पदाधिकारियों ने बताया कि बक्सद पर्व सुखद ढंग से मनाया जाता है। क्षेत्र में किसी तरह का हाला उत्साह नहीं करना है। इस्सी के साथ वरीयेयनों का गाइड लाइन का पालन करना है। इससे पहले प्रदीप जयपुर टोला सैदपुर, सुकसेनवा, बातल चौराहा, मंझरिया, तिवारी टोला इन सभी
गांवों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। इस मौके पर अनुमंडल पुलिस क्षेत्राधिकारी सुजीता राज, थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार, सब इंस्पेक्टर राजेश राय, आलोक कुमार, मुकेश कुमार, प्रमोद कुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश राय, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि शैलेश चौबे, व्यवसायी अवध किशोर प्रसाद, राजू प्रसाद बरनवाल, अनवर अंसारी, भूलन मियां सहित मजदूर लोग मौजूद थे।