
कोरबा: हम आपको बालको से बरबसपुर बायपास रोड काचांदी नाला के पास नकटीकर एवं गोढ़ी के बीच की बात बताते हैं राखड़ गाड़ी इस रोड में चलती है एवं जगह-जगह राखड़ रोड में बिखर जाती है और उस राखड गाड़ी में जो राखड भरी होती है वह ओवर लोड होने के कारण रोड में गिरती जाती है गाड़ी मे तिरपाल तो होती है लेकिन ओवरलोड होने के कारण ट्रिप।ल राखड को ढक नहीं पता और ना ही उसमें किसी भी प्रकार की कोई ऐसी व्यवस्था नही जिससे राखड ना उड़े
इस रास्ते मेंछोटे वाहन चालकों कोखतरों का सामना करके कही काम में जाना पड़ता है आम जनता उस राखड के कारण बहुत परेशान रहते हैं और आए दिन वहां एक्सीडेंट का मामला दुर्घटना होते ही रहता है