
*बार्डबॉय को सस्पेंड करने के बाद भड़के कर्मचारी काटा हंगामा।सीएमएस मुर्दाबाद के लगाए नारे*
*मनोज कुमार शर्मा मैनपुरी*
मैनपुरी।नगर के कचहरी रोड स्थिति महाराजा तेज सिंह जिला अस्पताल में कर्मचारी की लापरवाही का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बायरल होने के बाद चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को सस्पेंड किया गया तो कर्मचारियों में आक्रोश फैल गया। सस्पेंड कर्मचारी का एक दिन पहले अस्पताल के कक्ष संख्या 24 में आराम फरमाते हुए वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद उस पर कार्रवाई की गई। कार्रवाई से नाराज कर्मचारियों ने अस्पताल में कार्य बहिष्कार कर हड़ताल शुरू कर दी। धरना देते हुए सीएमएस मुर्दाबाद के नारे लगाए। बाद में सीएमएस ने कर्मचारियों को समझाया।
जिला अस्पताल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का एक वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो के आधार पर सीएमएस डा. मदनलाल ने कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया। सस्पेंड करने की कार्रवाई सार्वजनिक हुई तो साथी कर्मचारियों में गुस्सा फैल गया और उन्होंने कार्य बहिष्कार कर दिया। कर्मचारियों ने सीएमएस कार्यालय के अंदर जाकर हंगामा किया और की गई कार्रवाई को गलत बताया। ये भी कहा कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को निशाना बनाया गया जबकि डॉक्टर और अन्य स्टाफ भी ड्यूटी के दौरान अपने कक्ष में नहीं मिलते। सीएमएस के कमरे में डॉक्टरों की पंचायत लगती है। मरीज आते हैं और निराश होकर लौट जाते हैं। कर्मचारी सस्पेंड किए गए रमेश चंद्र को बहाल करने की मांग कर रहे थे।
जिला अस्पताल के डा. विकास यादव और डा. प्रताप सिंह की जांच कमेटी बनाई गई है। तीन दिन में वायरल वीडियो की जांच रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।