
शोहरतगढ़। थाना के खुनुवां बाजार में टैंपो चालक को ई-रिक्शा चालक ने अपने सहयोगी के साथ कहासुनी के बाद मारपीट कर घायल कर दिया। थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर बृहस्पतिवार को केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। क्षेत्र के खुनुवां निवासी रंजीत ने पथरकट थाने में तहरीर देकर बताया कि तीन जून को दिन के 12 बजे अपनी टैंपो लेकर खुनुवां से शोहरतगढ़ आने वाला था। उसी दौरान शोहरतगढ़ कस्बा निवासी जावेद व नियाज मुझे गालियां देने लगे। जब विरोध किया तो दोनों ने मुझे लात घूसों और लाठी से मारापीटा। यह घटना देखकर कुछ लोग पहुंचे और बीच बचाव किया। जाते समय उन लोगों ने मुझे जान से मारने की धमकी भी दी। मेरे हाथ में फ्रैक्चर हो गया है, और गंभीर चोट भी आई है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर केस दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।