A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरे

विभागीय अधिकारियों की लापरवाही और ठेकेदार की मनमानी का खामियाजा ग्रामीणों को पढ़ रहा है भुगतान। ठेकेदार पर मेहरबान विभाग

 

जिला ब्युरो गोपाल रावडिया मारु की रिपोर्ट

धार। मध्यप्रदेश के धार जिले की सरदारपुर और बदनावर तहसील के लगभग 38 से अधिक गांवों में शुद्ध जल घर घर तक पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री ने नलजल योजना अंतर्गत दो तहसीलों में जल जीवन मिशन अंतर्गत राजोद जल आवर्धन नल जल योजना में घर घर नलों से शुद्ध जल पहुंचे इस उद्देश्य को लेकर यह योजना लागू की गई थी। लेकिन यह योजना चालू होने से पहले ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। तीन वर्ष पहले जब इस योजना का काम चालू हुआ तब ग्रामीणों को आस बंधी की हमारे घरों में भी नलों से शुद्ध पानी मिलने लगेगा।

Related Articles

लेकिन उनको क्या मालूम की वर्षा बीत जाने के बाद भी यह योजना अधुरी की अधुरी ही रहेंगी और टेस्टिंग में ही पाईप लाईन टुट फुट होती रहेगी।अधूरे पड़े कार्य ग्रामीणों के लिए मुसीबत बनते नजर आ रहे है। ग्राम बरमंडल के तेजाजी मोहल्ले में कनेक्शन सुधार के लिए खोदे गए गड्ढे में एक गोबर खाद से भरी ट्राली पलटी खा गई जिससे खाद सड़क पर फैल गया और आवागमन बाधित हो गया कुछ देर

पश्चात जागरूक नागरिकों ने ट्रैक्टर के माध्यम से ट्राली को हटाया और आवागमन सुचारू किया। बड़ा सवाल ये उठता है कि करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी जगह जगह पानी सप्लाई में समस्या के चलते बार बार खोदकर सड़क को भी क्षतिग्रस्त किया जा रहा है। ग्राम के सदर बाजार में भी कई जगह सुधार कार्य के लिए गड्ढे खोदे गए है। विभाग द्वारा कम गहराई में पाइप लाइन डाले जाने से समस्याएं उत्पन्न हो रही है। कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया गया किंतु कोई इस और ध्यान नहीं देकर सिर्फ मनमानीपूर्ण कार्य कर रहे है।

 

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!