
वृक्षारोपण कर जागरूक किया
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बुधवार को भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा , घण्टाघर पर विधिक साक्षरता एवं | जागरूकता शिवर का आयोजन किया । इस | अवसर पर सचिव , जिला विधिक सेवा | प्राधिकरण नितिन श्रीवास्तव , भारतीय स्टेट | बैंक के प्रबन्धकगण दीपक कुमार ,जितेन्द्र कुमार सिंह , सैयद रागिब अहसान , हिमांशु गुप्ता , रश्मि सिंह , दर्शित जैन चित्रांगदा , आनन्द शंकर नीलिमा , शाबिर अली , राकेश कुमार तथा पराविधिक स्वयं सेवकगण सावित्री | देवी , आभा देवी वाष्णेय , सईदा खातून , नीरज सिन्हा , महेश कुमार , सत्यप्रकाश , चंचल सारस्वत व प्रियंका यादव तथा जनसामान्य मीडिया , महिलायों आदि उपस्थित रहे । विश्व पर्यावरण दिवस | के अवसर पर पराविधिक स्वयं सेवकगण द्वारा भारतीय स्टेट बैंक एवं शहर के कई स्थानों पर वृक्षारोपण भी किया गया । इसके अलावा पराविधिक स्वयं सेवकगण के सहयोग से तहसील परिसर कोल में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया । इस दौरान | पराविधिक स्वयं सेवकगण मनोज कुमार , प्रभु सिंह एवं जनसामान्य तहसील कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे ।