
सार्वजनिक अखंड नवाह्निक रामायण महायज्ञ के समापन पर कीर्तन मंडली हुए पुरस्कृत
श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार प्रथम पुरस्कार देकर सामाजिक सरोकार का दिया परिचय… अधिवक्ता चितरंजय पटेल
शक्ती जिला के हृदय स्थल नवधा चौक में 66 सालो से नवधा रामायण का कार्यक्रम अनवरत चला आ रहा है इसी तारतम्य में इस साल भी सार्वजनिक अखण्ड नवान्हिक रामायण महायज्ञ का आयोजन महावीर कीर्तन मण्डली नवधा चौक के द्वारा किया गया जिसका शुभारंभ 25-05-2024 को कलश यात्रा के साथ हुआ और 03-06-2024 को हवन पूर्णाहुति सहस्त्र धारा एवं भंडारा के साथ समापन हुआ। इस कथा के व्यासपीठ पर पंडित ओमप्रकाश चौबे राज पुरोहित विराजमान रहे तो वहीं
कथा के शुरुवात से ही अलग अलग गांव_नगर व दूर दराज से संगीत भजन कीर्तन की टोली प्रतिदिन आकर अपना प्रस्तुति सेवा निरन्तर दिन_रात हर पल देती रही है।
फलस्वरूप आयोजकों ने प्रतिभागी भजन कीर्तन मंडलियों के उत्साहवर्धन के लिये प्रथम, द्वितीय, तृतीय से नवम स्थान प्राप्त प्रतिभागी को पुरस्कृत करने की घोषणा के साथ नगर के संगठनों को भी इस हेतु आग्रह किया गया था। इसी तारतम्य में प्रथम पुरस्कार 11100 ₹ श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार सक्ति के द्वारा विजेता भजन टीम नव दुर्गा मानस मंडली लोहराकोट को प्रदान किया गया जिसमें श्री सिद्ध हनुमान मंदिर के पुजारी ओमप्रकाश वैष्णव, कोंडके मौर्य, अमित तम्बोली, सोनू देवांगन, महेंद्र गबेल, अरविंद देवांगन, वीरेन्द्र देवांगन, गोपाल गौतम, घनश्याम साहू, मोनू साहू प्रकाश अग्रवाल, गिरधर पटेल, संजय तम्बोली, रिंकू निर्मलकर, सन्तोष देवांगन, पप्पू खर्रा, हरनारायण पाण्डेय, रविन्द्र मिश्रा के साथ बच्चो की टोली भी शामिल रही।सार्वजनिक अखण्ड नवान्हिक रामायण महायज्ञ के आयोजन को उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने तारीफ ए काबिल बताते हुए महावीर कीर्तन मण्डली नवधा चौक के प्रति साधुवाद प्रगट करते हुए कहा कि श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार ने प्रथम पुरस्कार देकर सामाजिक सरोकार का शानदार परिचय दिया जिसके लिए हनुमान परिवार का पहल प्रशंसनीय होने के साथ अनुकरणीय है।