शांतिपूर्ण मतगणना के लिए जिला प्रशासन ने कसी कमर, सख्त होगा सुरक्षा घेरा
प्रतापगढ़। बेल्हा में शांतिपूर्ण हुए लोकसभा चुनाव के मतदान के बाद आज मतगणना के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हो उठा है। लोकसभा चुनाव में प्रतापगढ़ तथा जिले के कुण्डा एवं बाबागंज क्षेत्र को लेकर कौशाम्बी संसदीय क्षेत्र में प्रशासनिक मुस्तैदी के चलते मतदान शांतिपूर्ण होने के सराहनीय रिकार्ड में देखा गया। डीएम संजीव रंजन तथा एसपी सतपाल अंतिल की सराहनीय भूमिका में शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर जिले के जनमत में प्रशंसा के सुर हर तरफ गूंजते दिखे।
मतगणना को लेकर डीएम तथा एसपी ने जिस तरह से प्रबन्धों को चाक चौबन्द बनाये रखने की गाइडलाइन तैयार की है उससे प्रतापगढ़ के लोगों का भरोसा प्रशासनिक निष्पक्षता को लेकर बढ़ा दिख रहा है। डीएम संजीव रंजन तथा एसपी सतपाल अंतिल ने आज मंगलवार को सुबह साढ़े सात बजे से होने वाली मतगणना के प्रबन्धों को स्वयं की देखरेख मे अंतिम रूप प्रदान किया है। महुली मण्डी में होने वाली मतगणना में कौशाम्बी लोकसभा के कुण्डा और बाबागंज विधानसभा की मतगणना चौदह टेबिल पर होगी।
वही प्रतापगढ़ संसदीय सीट पर वोटों की गणना बाइस टेबिल पर करायी जाएगी। मतगणना स्थल के अलावा इर्द गिर्द शांति व्यवस्था बनाए रखने में भारी पुलिस फोर्स के अलावा पीएसी और पैरामिलिट्री की भी कडी हनक दिखेगी। डीएम एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव रंजन ने मतगणना की पारदर्शिता को मुकम्मल बनाए रखने के लिए पल पल की वीडियोग्राफी और हाई क्षमता के सीसी टीवी कैमरे के प्रबन्ध भी सुनिश्चित किये हैं। वहीं शांति व्यवस्था को लेकर एसपी सतपाल अंतिल भी मतगणना कराए जाने को लेकर भी चुनावी हैट्रिक की सफलता सुनिश्चित बनाने में दिन रात एक किये हुए देखे गये हैं।
मतगणना प्रबन्धों को लेकर मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहारा, एडीएम त्रिभुवन विश्वकर्मा, एएसपी संजय राय, समेत अफसरों को भी डीएम और एसपी के साथ मतगणना की प्रक्रिया को लेकर कडी मशक्कत में देखा गया। मतगणना को लेकर सूचना तंत्र के तहत कंट्रोल रूम को भी प्रभावी बनाया गया है। जिला सूचना अधिकारी सविता यादव के निर्देशन में पल पल की सूचना डिजिटल प्लेटफार्म पर भी मिलती रहेगी। मतगणना को लेकर प्रतापगढ़ के लोग डीएम संजीव रंजन तथा एसपी सतपाल अंतिल के फाइनल टेस्ट में भी अव्वल दिखने को लेकर भरोसे में देखे सुने जा रहे हैं।