
ग्वालियर: प्रदेश भर में जीएसटी की कार्रवाई के क्रम में स्टेट जीएसटी की टीम ने शुक्रवार की शाम शहर के तीन बीयर बारों पर छापा मार कार्रवाई की। जीएसटी मुख्यालय से में बीयर बारों में वेट व रेस्टोरेंट टैक्स को लेकर गड़बड़ का इनपुट मिला था। 18 अधिकारियों की टीम छप्पर वाला पुल स्थित सुदर्शन बीयर बार सिटी सेंटर स्थित माया बीयर बार और रेलवे स्टेशन स्थित सफारी बीयर बार में पहुंची, यहां पहुंचे अफसर ने पड़ताल शुरू की तो बार संचालकों ने न दस्तावेज दिखाए न कार्रवाई में सहयोग किया।
शाम को तीनों बीयर बारों को सील कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार हेमंत गुप्ता का सुदर्शन बीयर बार, पूर्व मंत्री बालेंदु शुक्ल का सफारी बीयर बार, स्टेशन बजरिया और सिटी सेंटर स्थित माया बीयर बार पर टीमों ने पड़ताल की है। सफारी और माया बीयर बार का वेट रजिस्ट्रेशन निरस्त पता चला। शनिवार को शेष कार्रवाई पूरी की जाएगी बारों में बड़े गड़बड़ मिलने की आशंका है।