
पटियाला (31 मई) ( संजय शर्मा) आज दुपहर को पटियाला के भीड बाला इलाका जहां पर कई सरकारी इमारतों और फरी वाले अपनी रोजी-रोटी कमाने के लिए दिन रात मेहनत करके अपने परिवार को पालते हैं वहां पर आज दुपहर को Sunday Market में बहुत तेज आग दुर लग गई जिससे कि सारी कि सारी दुकानें जल कर राख हो गई। लोग अपनी जान बचा कर भागते हुए दिखाई दिए। क्यों कि आग इतनी भयानक थी कि आग कि लपटे दुर दुर दिख रही थी।