
.बलरामपुर अनिल यादव:- बलरामपुर जिले का ग्राम पंचायत डीपाडीह कलां में स्वक्च्छ भारत मिशन योजना का सरेआम धजिया उड़ाया जा रहा है। वही डीपाडीह ग्राम पंचायत में बस स्टैंड के पास कचरा जमा पड़ा है नालियों में कचरा भरा पड़ा है हैंडपंप का पानी जाम हो गया है कचरा के कारण बह नही पा रहा है। ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों एवं कर्मचारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। स्थानीय लोग हैं परेशा कचरा अधिक होने के कारण नाली की पानी की बहाव रुकने के कारण दुषित जल से वतावरण भी प्रभावीत हो रहा है जिससे आस पास लोगों की तबीयत बिगड़ी जा रही है स्थानीय लोगों कहना है कि कचरा से निदान पाना मुश्किल हो गई है अब खबर प्रकाशन के बाद देखना यह है कि कब डीपाडीह में सफाई होती है अधिकारी कर्मचारीयों तथा जनप्रतिनिधियों
की आंखे कब खुलती है।