A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेसिद्धार्थनगर 

जिला स्वास्थ्य समिति एवं विशेष संचारी रोग, क्षय रोग की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी आयुष्मान मित्र व आशा के माध्यम से घर-घर जाकर गोल्डेन कार्ड बनाने का शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करे

सिद्धार्थनगर. जिला स्वास्थ्य समिति (डी.एच.एस.) एवं विशेष संचारी रोग, क्षय रोग की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी पवन अग्रवाल की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा पिछली बैठक के कार्यवृत्त की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने सभी सी.एच.सी./पी.एच.सी. पर सभी प्रकार की जाँचों का वाल पेन्टिंग कराने एवं टीकाकरण का शेड्यूल एवं दवाओं की उपलब्धता के बारे में सूची चस्पा कराने का निर्देश दिया। अनटाइड फन्ड से आवश्यक सामग्री क्रय करने का निर्देश दिया। वीएचएनडी सत्र पर पोषाहार/दवा के बारे में स्टैण्डी लगाकर लोगों को जानकारी देने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी द्वारा ई-कवच पोर्टल पर आशा, बीपीएम, बीसीपीएम द्वारा डाटा फीडिंग की प्रगति की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने समस्त डाटा समय से व सही डाटा अपलोड करने का निर्देश दिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि सभी उपकेन्द्रो पर गर्भवती महिलाओं की डिलेवरी कराने तथा सही ढंग से काम न करने वाली आशाओं के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करे। जिलाधिकारी ने समस्त एम.ओ.आई.सी. को निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित कर ले कि सभी का प्रसव अस्पताल में ही हो तथा उसकी शत-प्रतिशत फीडिंग कराये जाने का भी निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने समस्त एम.ओ.आई.सी. को गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर रजिस्ट्रेशन कराने, उनका समय-समय पर टीकाकरण कराने तथा सुरक्षित प्रसव कराने के साथ पोर्टल पर फीडिंग कराने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही जननी सुरक्षा योजनान्तर्गत प्रसव पश्चात दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि लाभार्थी के खाते में समय से प्रेषित करे। हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर एवं ई-संजीवनी के बारे में पूरी जानकारी नहीं देने पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए ई-संजीवनी के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा मरीजों को टेली मेडिसिन सुविधा उपलब्ध करानें हेतु निर्देश दिया गया। एक माह में 02 से कम मरीजों को उपचार की सुविधा उपलब्ध कराने वाले सीएचओ का वेतन रोकने का निर्देश दिया गया। टीबी के मरीजों को चिन्हित कर उनको पोषण हेतु मिलने वाले धनराशि को उपलब्ध करायें तथा उनकी नियमित दवा लेने की मानीटरिंग करें। समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यों की समीक्षा सप्ताह में करने का निर्देश दिया। समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी सी.एच.सी./पी.एच.सी. पर पीने के पानी की व्यवस्था एवं साफ-सफाई व्यवस्था होना चाहिए। शौचालय क्रियाशील हो जिससे आने वाले मरीजो को किसी प्रकार की परेशानी न हो। एमओआईसी को निर्देश दिया कि दवायें उपलब्ध होनी चाहिए। जिलाधिकारी द्वारा परिवार नियोजन, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना, टीकाकरण अभियान, पी.सी.पी.एन.डी.टी., रोगी कल्याण समिति, हेल्थ वेलनेस सेन्टर, जननी सुरक्षा योजना आदि की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी आयुष्मान मित्र व आशा के माध्यम से घर-घर जाकर गोल्डेन कार्ड बनाने का शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/प्राचार्य मेडिकल कालेज डॉ० ए.के. झा, प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० डी.के. चौधरी, जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार, डैम राकेश मिश्र, मानबहादुर, समीर सिंह, डॉ० संजय गुप्ता, प्रत्यूष दूबे, डॉ० लक्ष्मी, समस्त सीएचसी/पीएचसी के एम.ओ.आई.सी., बीपीएम, बीसीपीएम उपस्थित रहे।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!