
बंधक बनाकर युवक की पिटाई, जांच में जुटी पुलिस
लालगंज, प्रतापगढ़। आम तोडने के विवाद में आरोपियो ने पीडित को बंधक बनाकर मारापीटा। पीडित ने घटना को लेकर लालगंज पुलिस को तहरीर दी है। लालगंज कोतवाली के पूरे नैन टोडरपुर निवासी रामसेवक के पुत्र राकेश तिवारी ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि बीती उन्नीस जून को दिन में ग्यारह बजे सराय लालमती गांव के दो आरोपियों ने उसके बेटे अमन को आम तोडने के विवाद में गाली देते हुए मारापीटा। तहरीर में कहा गया है कि घटना को लेकर विपक्षियों से उलाहना देने पर आरोपियों ने विवाद शुरू कर दिया। विपक्षियों के घर से पीडित का लड़का अमन घर वापस आ रहा था कि रास्ते में तीन अज्ञात लोगों ने उसे जबरिया पकड़ लिया। आरोपी उसकी आंख में कपड़ा बांधकर चार पहिया वाहन से उठा ले गये। काफी खोजबीन के बाद पीडित का पुत्र घर वापस लौटा तो आपबीती सुनाते हुए बताया कि उसे पेड में बांधकर आरोपियों ने जमकर मारापीटा। पीडित की तहरीर पर लालगंज पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।