A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरे

नहर में डूबा युवक लापता, 24 घंटे बाद बरामद हुआ शव

नहर में डूबा युवक लापता, 24 घंटे बाद बरामद हुआ शव

मोंठ। सोमवार को चिरगांव थाना क्षेत्र के नांदखास मौजे में बेतवा प्रखंड नहर में नहाने गया एक युवक डूबकर लापता हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस गोताखोरों के साथ उसे नहर में ढूंढने में जुटी रही। 24 घंटों तक कड़ी मशक्कत करने के बाद उसकी लाश बरामद हुई। बताया गया है कि ग्राम सेमरी निवासी 25 बर्षीय जरदान सिंह अहिरवार पुत्र लक्ष्मी नारायण अहिरवार अपने ही मोहल्ले के कुछ लोगों के साथ नहर में नहाने गया था।जिसके साथ जीतू पुत्र बेनी प्रसाद, साहब सिंह पुत्र चरन सिंह,प्रदुम गोरखपुर,नितिन के साथ कुछ रिश्तेदार भी साथ नहाने आए थे। घटना के बारे में घटनास्थल पर मौजूद रहे जीतू ने बताया कि मेरे छोटे भाई राजकुमार की शादी है, जिसकी बीते कल बारात जानी थी। घर में काफी रिश्तेदार थे, जिससे नहाने के लिए जगह कम थी तो हम लोग नहर में नहाने चले आए। साथ में जरदान सिंह भी आ गया। जरदान को काफी रोका पर वह किसी की नहीं माना और नहर में कूद गया जबकि शराब के नशे में था। वह तैरते-तैरते तेज धार तक पहुंचा, तेजधार में पहुंचते ही बहकर डूब गया। हम लोगों ने आसपास देखा परंतु वह फिर नहीं दिखा, तब इसकी सूचना उनके परिजनों को दी। परिजनों ने शीघ्र पीआरबी पुलिस को सूचना दी। जिस पर डायल एक सौ बारह गाड़ी व चिरगांव पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और काफी खोजबीन की परंतु युवक का कुछ अता-पता नहीं चल रहा था। मौके पर चिरगांव थाना प्रभारी तुलसीराम पांडेय भी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और युवक की छानबीन करने हेतु गोताखोरों को बुलाकर उसकी खोजबीन करने में जुट गए। जरदान सिंह के बड़े भाई मनमोहन सिंह ने साथियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरा भाई कभी नहर में नहाने नहीं जाया करता था। इसे किसी षड्यंत्र के तहत लाया गया और उसे नहर में डुबा दिया गया। इधर, दोपहर से रात और रात से सुबह हुई। इसी तरह 24 घंटे बीते और मंगलवार दोपहर करीब 1:00 बजे नहर के पुल से 200 मीटर आगे जरदान का शव बरामद हुआ। जिसे देख परिजनों में चीख पुकार मच गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए झांसी भेज दिया।
   बताया कि जरदान सिंह की शादी हो चुकी थी। उसकी दो संतानें एक चार बर्ष का बेटा व दो बर्ष की बेटी है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!