
पटियाला (सनैर) 27मई (संजय शर्मा)। आज शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पटियाला शहर के सनोर कस्बे में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सिख धार्मिक स्थलों को (R.S.S.)के नियंत्रण से मुक्त करने कि अपील करते हुए कहा कि केंद्र सरकार (BJP) कि शिरोमणि कमेटी को तोड़ने का प्रयास कर रही है। सुखबीर बादल ने कहा कि केंद्र सरकार ने तख्त श्री हजूर साहिब और श्री पटना साहिब सहित सिखो के सबसे पवित्र स्थानों को (R.S.S.)को सैपने मे सहयोग किया।( R.S.S)ने दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को अपने कंट्रोल में लिया और तो और हरियाणा केलिए एक अलग गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बनाने के लिए हरियाणा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को तोड दिया गया।