http://प्रतिभाओ का किया सम्मान। (मोहरसिंह ) नोहर,जिला हनुमानगढ़, राजस्थान श्री नेहरू बाल वाटिका उच्च माध्यमिक विद्यालय नोहर की छात्रा पूनम पुत्री श्री बाबूराम को गांव बडबिराना में जाकर सम्मानित किया गया l मान सम्मान के कार्यक्रम में गांव के सभी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे । पूनम ने कक्षा 12 कला वर्ग में 94.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किये थे, जिसमे भूगोल विषय में 100 में से 100 अंक राजनीति विज्ञान में 100 में से 99 अंक हिन्दी साहित्य में 94 अंक व अंग्रेजी अनिवार्य में 94 अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। छात्रा के दादा दुर्गाराम मितल, ताऊ राकेश ,पिता बाबूराम, चाचा नरेश (एडवोकेट) व परिवार के सभी सदस्यो ने संस्था का आभार व्यक्त किया। संस्था के मंत्री महेश शर्मा, प्रधानाचार्य गणेश कुमार सेवग, मनवीर सिंह, गोपीचन्द शर्मा व स्टाफ के सभी सदस्यो ने छात्रा को हार्दिक बधाई दी व उज्ज्वल भविष्य कि कामना की।