
आगरा। डीएम साहब जिला अस्पताल में अनुशासन हुआ समाप्त सीएमएस सहाब भरते हैं यहां कूलरों मे पानी। डीएम साहब ज्ञात हो कि जिला अस्पताल में अनुशासन की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी उच्च अधिकारियों पर हो जाते हैं हाबी राजनीतिक पहुंच के चलते हर अधिकारी पर दबाव बनाया जा रहा है जिला अस्पताल में सीएमएस सहाब खुद भरते हैं कूलरों में पानी शौचालयों को स्वच्छ साफ करने के आदेशों को भी किया जाता है नज़र अंदाज़ यही कारण है कि कोई छोटा कर्मचारी बड़े अधिकारी की बात सुनने को नहीं होता है राजी अनुशासनहीनता के चलते चहूं और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों द्वारा दबदबा है क़ायम है डीएम साहब अगर भविष्य में यही हाल रहा तो जिला अस्पताल में बड़े अधिकारी का कोई महत्व नहीं रह जाएगा उच्च अधिकारी अपनी वाणी को विराम ना दें तो संघर्ष की स्थिति उत्पन्न होने से इनकार नहीं किया जा सकता है सूत्रों का कहना है कि गोपनीयता से यहां की जांच कराई जाए जिससे दूध का दूध पानी का पानी सब जांच में स्पष्ट नजर आ जाएगा कहा जाता है कि जिस विभाग में अनुशासन डिसिप्लिन नहीं होता उस विभाग में हर समय जुतम पैजार की संभावनाएं बनी रहती हैं यहां अनुशासन नाम की कोई चीज बाकी नहीं रही है सूत्र द्वारा बताया गया है जिला अस्पताल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जिला अस्पताल में दर्जनों की संख्या में कार्यरत है उसके बावजूद भी सीएमएस सहाब के आदेशों को नहीं मानते हैं जिला अस्पताल में सीएमएस सहाब ने मजबूर होकर खुद मोर्चा संभाल रखा है जिला अस्पताल में कुछ कर्मचारी कई वर्षों से एक ही जगह तैनात है बढ़ते गर्मी के प्रकोप को देखते हुएजिला अस्पताल में कूलर लगाए गए हैं व्यवस्थाओं को लेकर पूर्व में भी कई बार प्रश्न चिन्ह लग चुके हैं देखने को मिलता है कि यहां कुछ चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी सरकार की छवि को धूमिल करने में अपनी ख़ास भूमिका निभा रहे हैं तीमारदारों मरीजों के प्रीति अच्छा व्यवहार भी नहीं करते हैं बड़ा सवाल आखिर जिम्मेदारियों से बचेंगे कर्मचारी तो कौन करेगा कार्य यह सवाल जांच के घेरे में आता है,