
आज धनबाद जिला अंतर्गत पंडरकनली पंचायत में लोकतंत्र के महा पर्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपना मत देकर कर समाज को जागरूक करने का काम किया ।जिसमे चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष हीरा शर्मा ने कहा आपका मत आपका अधिकार है किसी के दबाव में वोट न दे ।वही मौके पर जिला सचिव शाहरुक खान ने जनता से अपील किया शांति पूर्वक वोट करे ।साथ में डबलू अंसारी, गुड्डू अंसारी ,तय्यब अंसारी , आबिद अली,फिरोज अंसारी,आजाद अंसारी उपस्थित रहे।