
- *लोकसभा चुनाव बूथ संख्या 49सेमरी अहिरान मैं शांति पूर्ण तरीके से हुआ मतदान सम्पन्न*
लोक सभा चुनाव को लेकर सुबह से ही लोगो मे वोट डालने की उत्सुकता रही क्योकि जैसे जैसे सूरज ऊपर चढ़ रहा था वैसे ही गर्मी और तपन हो रही थी इसलिए लोग सुबह ठंडक में ही अपना मतदान करने के लिए निकल पड़े सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी लंबी लाइने दिखने लगी थी महिलाएं और युवा बढ़ चढ़ कर मतदान में हिस्सा ले रहे थे नगर सहित ग्रावो में सभी जगह शान्ति पूर्ण मतदान हुआ सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम जिला प्रशाशन की तरफ से किये गए थे कही से भी किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नही बूथ संख्या49 पर कुल बोट 622 मैं से 445 बोट ही डले जिनमे महिलाओं की मतदान करने की संख्या 190 और पुरुषो की मतदान करने की संख्या 255 रही और शांतिपूर्ण मतदान तरीके से हुआ मतदान संपन्न
संवाददाता मुकेश कुशवाहा की रिपोर्ट